उत्तराखण्ड
6 फरवरी 2021
नगर में निजी डॉक्टरों ने की भूख हड़ताल
काशीपुर। आयुष चिकित्सकों को शल्य चिकित्सा की अनुमति देने से नाराज आईएमए से जुड़े डॉक्टरों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल कर अपनी नाराजगी जताई। साथ ही मुख्यमंत्री को एक मांगपत्र भेजकर आयुष चिकित्सकों को शल्य चिकित्सा से दूर करने की मांग की। शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अरविंद शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एके सिरोही व शाखा अध्यक्ष डॉ.एसके अग्रवाल की अगुवाई में संस्था से जुड़े चिकित्सक रामनगर रोड स्थित आईएमए कल्याण सभागार में एकत्रित हुए। यहां डॉक्टरों ने केंद्र सरकार के आयुष चिकित्सकों को बिना किसी परीक्षण के अन्य चिकित्सकों की तरह इलाज करने की अनुमति दिए जाने का विरोध करते एक दिवसीय भूख हड़ताल की। चिकित्सकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार से आयुष चिकित्सकों को लेकर दी गई अनुमति को वापस लेने की मांग की। आईएमए शाखा अध्यक्ष डॉ.एसके अग्रवाल ने कहा आईएमए सभी चिकित्सकों और सभी पद्धति का सम्मान करता है, लेकिन सरकार ने आयुष चिकित्सकों को लेकर जो निर्णय दिया है उससे भविष्य में बड़ा संकट पैदा हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए। डॉ.सिरोही ने कहा मिक्सोपैथी के विरोध में आईएमए के आह्वान पर अलग-अलग शहरों में अलग-अलग दिन क्रमिक रूप से डॉक्टर्स भूख हड़ताल में हिस्सा लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया इस दौरान निजी क्लीनिकों के डॉक्टरों ने जनरल ओपीडी को बंद रखा, लेकिन इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया गया। यहां डॉ.सुबोध अग्रवाल, डॉ.रवि सिंघल, डॉ.यशपाल रावत, डॉ.बीना जोशी, डॉ.रजत गुप्ता, डॉ.एसपी गुप्ता, डॉ.आरके शर्मा, डॉ.बीएम गोयल, डॉ.केके अग्रवाल, डॉ.रंजन शर्मा, डॉ.विरेंद्र वर्मा, डॉ.मधु वर्मा, डॉ.एके गुप्ता आदि रहे।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Signal, Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप, Signal नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी