उत्तराखण्ड
23 अप्रैल 2021
नगर में बनेंगे पांच माइक्रो कंटेनमेंन जोन
काशीपुर। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ने के बाद प्रशासन ने शहर के चार स्थानों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला किया। कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए विभागीय टीम ने निरीक्षण करके नक्शा तैयार किया। कोरोना नोडल अधिकारी डाॅ.अमरजीत साहनी ने बताया प्रशासन द्वारा क्षेत्रा में पांच कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। जिसमें मानपुर रोड स्थित पप्रावती काॅलोनी में दो, कटोराताल स्थित एल्बर्ट स्कूल, मानपुर रोड स्थित प्रभु विहार काॅलोनी व माता मंदिर रोड स्थित आनंदपुर सत्संग आश्रम एक-एक कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया सभी कंटेनमेंट जोन के नक्शा तैयार करके शीध््रा कार्रवाई अमल में
लाई जाएगी। उध्र बाजपुर रोड स्थित हैवन होटल कोविड केयर सेंटर को नोडल अधिकारी डाॅ. प्रमेंद्र तिवारी ने बताया होटल में 50 बैड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जहां अभी तक ग्यारह संक्रमित लोगों को भर्ती करके उनकी देखभाल की जा रही है।