उत्तराखण्ड
11 अप्रैल 2022
नगर में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर छापे
जसपुर। स्कूलों का एक अप्रैल से शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। ऐसे में गली मोहल्लों में स्कूल खुल रहे हैं। उपशिक्षा अधिकारी के छापे में छह स्कूल बिना मान्यता के चलते मिले। एक स्कूल में प्रबंधक के अलावा कोई शिक्षक ही नहीं मिला। एबीईओ आशाराम ने मोहल्ला नई बस्ती में खुले मदरसा जियाऊलूम, ग्रीन हिल्स पब्लिक स्कूल, सक्सेस अकादमी, जसपुर पब्लिक स्कूल, नूर एकाडमी, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूलों में छापा मारा। छापे के दौरान किसी भी स्कूल की मान्यता के कागज नहीं मिले। जबकि कई स्कूलों में शिक्षक भी पूरे नहीं दिखे। एबीईओ ने साफ कहा कि ब्लॉक में बिना मान्यता के स्कूल चलते मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस आशय का एक निर्देश पत्र भी स्कूलों को भेजा गया है। बताया कि सोमवार को बिना मान्यता के स्कूलों को नोटिस दिये जायेंगे।