नेफा बॉर्डर एवं सूर्या बॉर्डर से चलने वाले भारी वाहनों की मुरादाबाद में नोएंट्री

नगर में मतगणना के दिन रूट रहेंगे इस प्रकार देख कर निकले रूट प्लान

Spread the love

उत्तराखण्ड
6 मार्च 2022
नगर में मतगणना के दिन रूट रहेंगे इस प्रकार देख कर निकले रूट प्लान
हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव की 10 मार्च नैनीताल रोड स्थित एमबीपीजी कॉलेज को मतगणना स्थल बनाया गया है। इसके लिए एसपी यातायात/क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने रूट प्लान जारी कर दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने हल्द्वानी आने-जाने वाले और स्थानीय लोगों से रूट प्लान देखकर ही घर से निकलने की अपील की है। जिससे लोगों की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।


यहां रहेगी वन-वे व्यवस्था – तिकोनिया से कैनाल रोड, कुल्यालपुरा चौराहा से पानी की टंकी।


इस तरह रहेगा रूट प्लान
-पहाड़ से आने वाले छोटे-बड़े वाहन जिन्हे बरेली रोड-रामपुर रोड में जाना है, नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास मार्ग से होते हुए तीनपानी तिराहे को जाएंगे।
-पहाड़ से कालाढूंगी/रामनगर रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन हाइडिल तिराहा से पनचक्की तिराहा होते हुए लालडांठ की ओर जाएंगे।
-रामपुर रोड से पहाड़ों को जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन शीतल होटल तिराहा से बरेली रोड से तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास रोड होते हुए काठगोदाम को जाएंगे।
-रामपुर रोड से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले छोटे वाहन आईटीआई तिराहे से धानमिल रोड/कैंसर अस्पताल से मुखानी चौराहा को जाएंगे।
-पहाड़ों को जाने वाली केमू की बसें ताज चौराहा से वनभूलपुरा होते हुए गौला पुल के रास्ते काठगोदाम को जाएंगी।
-पहाड़ों से आने वाली सभी बसें नारीमन तिराहा काठगोदाम से चोरगलिया रोड होते हुए गौलापुल से वनभूलपुरा ताज चौराहा को जाएंगी।
-रोडवेज बसें जिन्हें पहाड़ों को जाना है, वे रोडवेज स्टेशन के पूर्वी गेट से तिकोनिया चौराहा से कैनाल रोड कुल्यालपुरा चौराहा से पानी की टंकी से पनचक्की तिराहा को जाएंगी।

यहां रहेगी पार्किंग
-मतगणना ड्यूटी में नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारियों के वाहन, पत्रकारों के वाहन एवं हल्द्वानी/लालकुआं से सबंधित प्रत्याशियों एवं एजेंटो के वाहन एमबी इंटर कॉलेज मैदान और खालसा इंटर कॉलेज मैदान।
-पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों के वाहन बीयरशिवा स्कूल, क्वीन्स मेरी स्कूल एवं देवाशीष होटल के पास।
-नैनीताल एवं भीमताल विधानसभा के प्रत्याशियों एवं एजेंटों के वाहन महिला डिग्री कॉलेज।
-कालाढूंगी एवं रामनगर विधानसभा प्रत्याशियों एवं एजेंटों के वाहन परख इमेंजिंग सेन्टर के सामने और भोटियापड़ाव टैक्सी स्टैण्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *