काशीपुर सर्राफा की दुकान के टूटे ताले

नगर में विधवा के घर लाखों की चोरी

Spread the love

उत्तराखण्ड
19 अक्टूबर 2021
नगर में विधवा के घर लाखों की चोरी
काशीपुर । नगर में एक विधवा महिला के मकान से चोर करीब दो लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार बाजपुर रोड स्थित हरप्रताप कालोनी निवासी भगवती देवी एग्रोटेक फूड्स संस्थान में काम करती है। 16 अक्टूबर को वह ड्यूटी पर गई हुई थी। घर पर उसका पुत्र करन ब्रजवासी सो रहा था। दोपहर करीब एक से तीन बजे के बीच घर में घुसे चोर अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवर चोरी कर ले गए। आंख खुलने पर करन ने दरवाजा बाहर से लॉक पाया। उसने अपने पड़ोसी को फोन कर दरवाजा खुलवाया। भगवती का कहना है कि चोर उसके घर से सोने का मांग टीका, झुमकी, बाली और लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति और चांदी के सिक्के ले गए। दो दिन पूर्व हुई चोरी के संबंध में भी वह पुलिस को तहरीर दे चुकी है लेकिन अभी तक मुकदमा नहीं हो सका है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। महिला अपनी कॉलोनी के ही एक व्य७ि पर चोरी का शक जता रही है। इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *