उत्तराखण्ड
5 मई 2021
नगर में व्यापारियों ने लगाया 16 मई तक लाॅकडाउन
चम्पावत। कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए चम्पावत व्यापार मंडल ने अनोखी पहल की है। व्यापार मंडल ने छह मई से 16 मई तक चम्पावत मुख्यालय में लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए व्यापार मंडल ने डीएम को पत्र सौंपकर लॉकडाउन के दौरान सरकारी कार्यालयों को बंद करने के साथ बैंक खोलने का समय भी कम करने की मांग की। जिससे लॉकडाउन को सफल बनाया जाय और वायरस को फैलने से रोका जा सके। कोरोना संक्रमण का ग्राफ चम्पावत मुख्यालय में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इससे हर कोई आहत है। वायरस को फैलने से रोकने व संक्रमण की चैन तोड़ने को व्यापार मंडल ने पहल की है। व्यापार मंडल ने बैठक कर छह मई से 16 मई तक चम्पावत मुख्यालय में पूर्ण रूप से लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने इस निर्णय को डीएम विनीत तोमर से मुलाकात कर उन्हें बताया। उन्होंने डीएम से लॉकडाउन के दौरान सरकारी कार्यालयों को बंद करने के साथ शराब व बैंक को निर्धारित समय को खोलने की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय चैधरी ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि सभी व्यापारी व आमजन लॉकडाउन का पालन करें। घर में सुरक्षित रहें और वायरस की चैन को तोड़ने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सब्जी व दूध की दूकानें सुबह आठ से दो बजे तक खुलेंगी। इसके अलावा पेट्रोल पंप, गैस, मेडिकल स्टोर भी खुले रहेंगे। डीएम से बैंक का समय सुबह सात से 12 बजे तक करने की मांग की गई है। किराना की दूकानें बंद रहेंगी। अगर जरूरत पड़ेगी तो किराना की दुकान को बीच में खोलने को लेकर विचार किया जाएगा। व्यापार मंडल ने सभी से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। इस दौरान व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, सतीश तिवारी, सतीश जोशी, नवल जोशी आदि शामिल रहे।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि बाजाद बंद का कोई सरकारी आदेश नहीं है परन्तु व्यापारियों द्वारा जो अच्छी पहल है। लोग इसका पालन करें और घरों में रहे। साथ ही सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल रहें है।