नगर में सट्टे की खाईबाड़ी करते 06 गिरफ्तार, सट्टे के 25090 रुपये बरामद

नगर में सट्टे की खाईबाड़ी करते 06 गिरफ्तार, सट्टे के 25090 रुपये बरामद

Spread the love

उत्तराखण्ड
2 जून 2025
नगर में सट्टे की खाईबाड़ी करते 06 गिरफ्तार, सट्टे के 25090 रुपये बरामद
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकजनपद उधमसिंहनगर द्वारा जनपद स्तर पर अवैध कृत्यों कृत्यों के विरुद्ध चलाये गए अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन मे कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर यादव सभा वाली गली में सट्टा किंग तस्लीम सहित 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार कोतवाली काशीपुर में मु0अ0सं0-240/25 धारा 3/4/13 जुआ अधिनियम’ पंजीकृत किया गया है ।
गिरफतार अभियुक्त

1-मौ0 तस्लीम पुत्र स्व0 मौ0 यासीन निवासी मौ0 बांसफोड़ान काशीपुर।
2-अबरार हुसैन पुत्र स्व0 निसार अहमद निवासी मछली बाजार ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश।
3-हैदर अली पुत्र स्व0 मौ0 हबीब निवासी बांसफोड़ान काशीपुर।
4-मौ0 सूफियान पुत्र शाहिद हुसैन निवासी बांसफोड़ान काशीपुर।
5-यशपाल सिंह पुत्र स्व0 उत्तम चंद निवासी महेशपुरा काशीपुर।
6-अनिल कुमार पुत्र स्व0 अशोक कुमार निवासी कटोराताल।काशीपुर।

बरागदगी का विवरण
1-सट्टा नोटबुककृ01 वर्क ।
२- सटटे के नम्बर लिखा सफेद प्लास्टिक बोर्ड- 01 अद्द ।
३- कैलकुलेटर -02 अद्द
४- सटटा पर्ची लिखी हुई -52
5- बिना लिखी प्रिंटेड नई सटटा पर्ची की रंगीन डायरीकृ111 बुक
06- सट्टे की खाईबाड़ी की धनराशि नकदी- 25090 रूपये।

पुलिस टीम
1-व0उ0नि0 अनिल जोशी
2-उ0नि0 गणेश पाण्डे
3- एसआईदेवेंद्र सामंत ।
3-हे0का0 संजय कुमार
4-का0 अमरदीप
5-का0 प्रेम कनवाल
6-का0 महेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *