उत्तराखण्ड
2 अप्रैल 2020
नगर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर केस दर्ज
काशीपुर। कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट को लेकर महुआखेड़ा गंज निवासी एक युवक का फोन आया। इसी बीच आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अधिकारी टीम के साथ लॉकडाउन ड्यूटी पर थे फोन पर युवक ने बताया कि महुआखेड़ा गंज निवासी नरेंद्र पाल पुत्र चंद्रपाल सिंह ने एक वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली है। इसमें कोरोना से संक्रमित लोगों के इलाज के खर्च समेत अन्य लोगों के खिलाफ जनहित में जारी कोरोना जिहाद लिखकर पोस्ट किया गया है। पोस्ट को हितेंद्र धपोला देववंश, रोहित, मुकेश सिंघल, आनंद हिंदू, अर्जुन कश्यप ने भी शेयर किया है। पुलिस टीम फोन करने वाले युवक के पास पहुंची। उसने पुलिस को अपने मोबाइल में आपत्तिजनक पोस्ट दिखाई। इस पर पुलिस ने युवक को समझाया तथा लॉकडाउन का पालन करने को कहा। वहीं पुलिस ने आरोपी नरेंद्र पाल समेत छह के खिलाफ धारा 295(क) तथा 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। आप सभी से अपील है कि कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट ना डाले। किसी प्रकार की अफवाह न फैलाये। अगर कोई गलत अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना तुरन्त प्रशासन को दे।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें