उत्तराखण्ड
14 मई 2023
नगर में हरिनाम संकीर्तन की भव्य शोभायात्रा निकाली
काशीपुर । श्री प्रेमधाम देवालय बांकेबिहारी के प्रथम टीम का काशी वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में इस्कॉन मुरादाबाद की ओर से बूरा बताशा गली स्थित देर सांय को नगर में हरिनाम संकीर्तन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में हरे तर्कशील सोस कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे के साथ जय सिंह लाली 2 जगन्नाथ जय जगन्नाथ के संगीत भरे उच्चारण से समूचा नगर भक्तिमय हो गया। यात्रा के दौर रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ जी पर नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर जनसंपर्क कर धर्मलाभ उठाया। शोभायात्रा के वापस मंदिर पहुंचने के उपरांत इस्कॉन टीम दे रहे हैं। पहल मुरादाबाद काशीपुर व रामनगर से आये राधाकांत गिरिधारी दास, सचीनंदन दास के अनुच्छेद योगेश्वर दास और उनके टीम द्वारा प्रवचन के साथ साथ हरिनाम संकीर्तन से चिंतन को स श्रोताओं के बीच भक्तिमय माहौल हो गया। आज हवन-पूजन के साथ आयोजकों दायित्व निर्धा द्वारा खत्री सभा में विशाल महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लोग अंधवि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान महेंद्र लोहिया, अंकुर वैज्ञानिक चि गुप्ता, विपिन अग्रवाल, कौशलेश गुप्ता, राजेंद्र कुमार, कन्हैया अरोरा, गौरव गुप्ता, मयंक शर्मा बंटी तुषार, सौरभ, सुरेश गोयल, विमल गुड़िया, मनोज कौशिक, पर झगड़ान जितेंद्र गुप्ता, संजय शर्मा, शिखर गुप्ता, विनोद मेहरोत्रा, प्रदीप ओझा, नीरज शिक्षा स्वास्थ गुप्ता, मीनू गुप्ता, पूजा गुप्ता, मधु गुप्ता, मंजू गुप्ता, नेहा गुप्ता, रीता कचौरिया समेत सैकड़ों की संख्या भक्तगण मौजूद थे।