नगर में 4.65 लाख लूट, बदमाश हवा में तमंचे लहराते हुए फरार

Spread the love

उत्तर प्रदेश
30 जनवरी 2020
नगर में 4.65 लाख लूट, बदमाश हवा में तमंचे लहराते हुए फरार
सहारनपुर। नगर की राजीव गांधी कालोनी में सेटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क लिमिटेड नाम से एक कम्पनी द्वारा ग्रामीणों को ऋण दिया जाता है। जिसके पश्चात रोजाना किश्त के रुप में धन जमा किया जाता है। किश्त को चीनी मिल परिसर स्थित पंजाब नैशनल बैंक की ठस्का शाखा में जमा करा दिया जाता है। बुधवार दोपहर करीब साढे तीन बजे कम्पनी के कैशियर राजीव पुत्र चन्द्रपाल निवासी हाथरस अपने एक स्टाफ के साथी पंकज के साथ थाले में चार लाख, पैंसठ हजार रुपए लेकर समीपवर्ती पंजाब नैशनल बैंक में जमा कराने जा रहे थे। जैसे ही वह रेलवे का फाटक पार कर बैंक के समीप पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाए खडे हथियार बन्द नकाबपोश बदमाशों ने कैशियर राजीव को थप्पड मारकर थैला छीन लिया। थैले में लगभग 4.65 लाख थे। राजीव द्वारा विरोध करने पर तमंचा तानकार गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद मोबाइल तथा उनकी जेब में रखे पर्स में हजारों की नगदी छीनकर देवबन्द की ओर फरार हो गए। कम्पनी कर्मियों द्वारा शोर मचाने पर राहगीरों द्वारा पीछा करने पर आरोपियों ने लूटे गए मोबाइल झाड़ में फेंककर तमंचे हवा में लहराते हुए फरार हो गए। लूट के शिकार कर्मचारियों द्वारा शाखा पंहुचकर घटना की जानकारी दी। जिसपर कम्पनी प्रबन्धन द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद खलबली मच गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मौके पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। शाम को एसएसपी दिनेश कुमार पी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। बदमाशों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। यहंा आपको बता दे कि फाइनेंस कर्मी प्रतिदिन लाखों रुपये का लेन-देन करते हैं। गांव-गांव में इसकी खबर भी होती है। इसके बावजूद भी कर्मचारियों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं होता। जिस कारण इस इस तरह की घटनाएं सामने आती रही है। पहले भी सहारनपुर में इस तरह की घटनाएं हुई। फाइनेंस कंपनियों द्वारा प्रतिदिन किश्तों के रुप में लाखें रुपया शाखा में जमा कराया जाता है। कंपनी के कर्मचारी गांव-गांव से धनराशि एकत्र करते हैं। जिस कारण उनके बारे में लोगों को पहले से ही जानकारी होती है। यही नहीं बदमाशों के लिए भी कंपनी के कर्मचारी सॉफ्ट टारगेट होते हैं। पहले भी इस तरह की वारदात सामने आ चुकी है। गतवर्ष सरसावा में नकुड रोड पर फाइनेंस कंपनी के कैशियर से लूट हुई थी। इसके कुछ दिन बाद ही कुतुबशेर और रामपुर मनिहारन में भी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को लूटा गया था। इसके बावजूद भी आज तक सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। पुलिस अफसरों क कहना है कि कई बार कंपनी से गार्ड रखने का कहा गया। लेकिन आज तक इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। -दिनदहाडे लूट की घटना से लोगों में दहशत का माहौल- वहीं दिन दहाडे अतिव्यस्ततम मार्ग पर इतनी बडी लूट की घटना की जानकारी लगते ही लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *