4 जुलाई 2022
नगर मेें एक ही स्कूल छः छात्रा कोरोना संक्रमित मिली, स्वस्थ विभाग अलर्ट
काशीपुर (सूर्यवंशम टाइम्स)। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के बावजूद स्कूलों में कोविड मानकों का पालन नहीं हो रहा। अधिकांश स्कूलों में न तो सेनेटाइजेशन किया जा रहा है और न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। हालत यह है कि स्कूलों में अधिकांश बच्चे, शिक्षक और अभिभावक मास्क भी नहीं पहन रहे। यह लापरवाही भारी पड़ रही है। जीजीआईसी की छह छात्राएं एक साथ कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। विभाग ने स्कूल पहुंचकर कक्षाओं में छात्राओं के सैंपल लेकर जांच को भेज दिए । कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि 29 व 30 जुलाई को करीब डेढ सौ सैंपल जांच को भेजे गए थे। मंगलवार की देर रात आई रिपोर्ट में 6 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। बुधवार को संक्रमित छात्राओं को घर पर ही रोक दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल पहुंचकर संक्रमित छात्राओं की कक्षाओं में अन्य छात्राओं और उनके परिजनों के सैंपल लेकर जांच को भेजे हैं। अब तक स्कूल से करीब साढ़े तीन सौ छात्राओं के आरटीपीसीर सैंपल लेकर जांच को भेजे जा चुके हैं। यूएस नगर जिले में करीब 1200 से अधिक स्कूल हैं लेकिन कहीं भी कोविड मानकों का पालन नहीं हो रहा। सीईओ आरसी आर्या ने बताया कि सभी स्कूलों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है। लेकिन इसके बाद भी स्कूलों में सावधानी नहीं बरती जा रही है। सीएमओ डॉ सुनीता चुफाल ने बताया कि स्कूलों को मास्क, सेनेटाइजेशन व अन्य नियमों का पालन करने को कहा गया है। हालांकि इसके बाद भी सावधानी नहीं बरती जा रही।