नीरज ठाकुर
उत्तराखण्ड
19 जनवरी 2024
नगर मेें बाला जी शोभायात्रा धूमधाम से निकली
काशीपुर। नगर में मौहल्ला लाहौरियान स्थित श्री बालाजी पावन धाम मंदिर का 24वां वार्षिकोत्सव आज से 22 जनवरी तक धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत विशाल एवं भव्य शोभायात्रा के साथ हुई। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर प्रांगण से विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह समेत श्री बालाजी महाराज के अनन्य भक्त बड़ी संख्या में शामिल रहे। गाजे-बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई शोभायात्रा में शामिल श्रृद्धालुजन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एवं बालाजी महाराज का गुणगान करते हुए झूमते, नाचते-गाते चल रहे थे। शोभायात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहीं।
श्रीबालाजी महाराज के डोले के दर्शन करते हुए भक्तों ने पुष्प वर्षा विजलपान के माध्यम से जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया। विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभायात्रा मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां विधिवत रूप से शोभायात्रा का समापन होगा। आज प्रातः आयोजन के क्रम में शनिवार, 20 जनवरी को मुख्य पूजा प्रातः 11 बजे, जबकि विशाल भण्डारा दोपहर 2 बजे से आरंभ होगा। इसी क्रम में सोमवार, 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से सुन्दर कांड एवं भजन तथा सायंकाल 6 बजे से श्रीराम ज्योति दीपोत्सव के अंतर्गत 5100 दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह एवं पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे होंगे। आज की शोभायात्रा में पं. मुकेश गिरी, नरेश कुमार, सुनील कुमार, मुकुल मानव, गगन शर्मा, अनुज शर्मा, विपिन कुमार, सौरभ पुष्पक, आयुष शर्मा, जीवन सैनी, नवल सारस्वत, मुकेश माली, नीरज कुमार, योगेश जोशी, विपुल अग्रवाल, अनुराग सारस्वत, राजेंद्र सिंह कालड़ा, मोनू शर्मा, दीपांशु शर्मा, प्रमोद मराठा, अंकुर गुप्ता, एडवोकेट, आदर्श गुप्ता, नमन गुप्ता, अजय चंद्रा, अमित चंद्रा, रतन अरोरा, सतीश अरोरा, महेश चन्द्र, शंकर पेन्टर, वीरेन्द्र ठाकुर, विष्णु, अनमोल, ममता अग्रवाल, सुषमा शर्मा, कल्पना शर्मा, चंचल अग्रवाल, ललिता, रानी, मीनाक्षी, पूजा, उपासना, लक्ष्मी, रेखा, आभा, उमा, प्रियंका, वंशिका, सिद्धी, अनन्या, आरती, भारती, कुमकुम आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष और बच्चे शामिल रहे।