उत्तराखण्ड
18 अप्रैल 2020
नगर से आठ सैंपल जांच के भेजे
काशीपुर। काशीपुर में हरियाणा, लुधियाना और जयपुर से आए आठ लोगों को सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में तैनात कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.अमरजीत सिंह साहनी ने बताया आठ लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। साथ ही सभी आठ लोगों को सरकारी अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। डॉ.साहनी ने बताया यह लोग हरियाणा, लुधियाना और जयपुर से बीते दिन आए थे। जिसमें से तीन लोग आवास-विकास के, एक कुमाऊं कॉलोनी, दो दुर्गा कॉलोनी व दो विजय नगर के निवासी हैं। बताया अब एक-दो दिन में रिपोर्ट आने का इंतजार है।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें