उत्तराखण्ड
30 नवम्बर 2020
नया आदेश – अब रोडवेज की बीच रास्ते में नहीं उतरेगी सवारी
देहरादून। दूसरे राज्यों से लौटने वाली रोडवेज बसें सवारियों को तय स्टेशन पर ही उतारेंगी। किसी को भी बीच रास्ते में नहीं उतारा जाएगा। रोडवेज ने यह निर्णय कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए किया है। जीएम ऑपरेशन दीपक जैन के अनुसार, इससे दूसरे राज्यों से आने वालों का रजिस्ट्रेशन व जांच करना आसान होगा। दिल्ली समेत अन्य राज्यों से आने वाली सभी बसों पर यह आदेश लागू होगा। मालूम हो कि अब तक यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए उन्हें स्टेशन से पहले ही उतार दिया जाता था। जिनका घर रास्ते में पड़ता है, वो खुद ही ड्राइवर-कंडक्टर पर रास्ते में रुकने का दबाव बनाते हैं। पर, अब ऐसा नहीं हो पाएगा। हर यात्री को उत्तराखंड के भीतर तय बस अड्डे पर आकर अपनी एंट्री और जांच करानी होगी। खासकर दिल्ली से आने वाले वाहनों के लिए इस व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जा रहा है।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।