उत्तराखण्ड
7 अक्टूबर 2021
नवरात्र के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत व्यापारियों के चेहरे खिले
काशीपुर। नगर में कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित कारोबार को त्योहारी सीजन से आस है। गुरुवार से नवरात्र की शुरुआत हो रहे हैं। अब व्यापारियों को नवरात्र शुरू होने के बाद व्यापार बेहतर तरीके से चलने की आस जगी है। व्यापारी त्योहारी सीजन को लेकर तैयारी में जुट गए हैं। विभिन्न प्रतिष्ठानों में काम कराने से लेकर बाहरी राज्यों से सामान मंगवाया जा रहा है। बीते अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद कोविड कर्फ्यू लगने से हर तरह का व्यापार ठप हो गया था। श्राद्ध के बाद नवरात्र के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत मानी जाती है। नवरात्र के शुरू होते ही बाजारों में रौनक भी बढ़ने लगेगी। इससे व्यापारियों को भी राहत मिलने की आस जगी है। आगामी दिनों में करवा चौथ, धनतेरस, दीपावली से व्यापार को रफ्तार मिलने की उम्मीद के बाद व्यापारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। कपड़ा कारोबारियों ने सर्दियों के लिए गर्म कपड़े मंगवाने शुरू कर दिए हैं। शादियों का सीजन भी आने वाला है। इसको लेकर नए-नए डिजाइन के कपड़े मंगवाए गए हैं। बाजार के दुकानदारों ने लोगों से ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा, ऑनलाइन शॉपिंग से बाजारों का काम पहले से ही कम हो गया था। कोरोना ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी थी। पर, अब त्योहारी सीजन से व्यापारियों को आस है। त्योहारी सीजन को देखते हुए कई व्यापारियों ने लोन लेकर दुकानों में सामान डलवा लिया है। ताकि अच्छा काम के साथ ही व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हो सके।