नववर्ष के स्वागत के लिए सरोवर नगरी नैनीताल तैयार

नववर्ष के स्वागत के लिए सरोवर नगरी नैनीताल तैयार

Spread the love

उत्तराखण्ड
31 दिसम्बर 2024
नववर्ष के स्वागत के लिए सरोवर नगरी नैनीताल तैयार
नैनीताल। साल 2024 की विदाई के साथ ही नये साल के जश्न को लेकर नैनीताल के होटलों में बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है सुरक्षा को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं, यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के नये साल को खास बनाने के लिए संगीत का भी इंतजाम किया गया है।

नये साल के जश्न को लेकर नैनीताल शहर के सभी होटलों में 90 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो गई है। शहर के बड़े होटलों में पर्यटकों को रिझाने के लिए विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं। जिनमें दो रात – तीन दिवसीय पैकेज में आकर्षक कार्यक्रम व गीत संगीत की धूम देखने को मिलेगी. नैनीताल के होटल बैंड्स के साथ सैलानियों की थर्टी फर्स्ट की शाम को यादगार बनाने जा रहा हैं। रेशमा भल्ला लाइव म्यूजिक के साथ मुख्य आकर्षण होंगी, जबकि नाना प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन व मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। साथ ही म्यूजिकल पार्टी के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।

जीएम नरेश गुप्ता के अनुसार कुमाऊनी लोक संगीत को भी कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है. मालरोड समेत अधिकांश होटल सज धजकर तैयार हैं। अतिथियों की आवभगत में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. होटलों में इस बार खास तैयारियां की गई हैं। होटल शेरवानी हिलटॉप में लाइव संगीत के सुरों में जश्न मनाया जाएगा। गाला डिनर डीजे की अलग से व्यवस्था की गई है। जीएम सिद्धार्थ शर्मा ने बताया आधा दर्जन से अधिक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इधर नैनी रिट्रीट में म्यूजिकल पार्टी का आयोजन किया जाएगा।

वहीं, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर की माल रोड में लगातार अमेरिकन सैग्वे स्कूटर के माध्यम से माल रोड पर गश्त की जा रही है। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *