नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद कई मेडिकल स्टोर सील

नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद कई मेडिकल स्टोर सील

Spread the love

उत्तराखण्ड
25 अगस्त 2022
नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद कई मेडिकल स्टोर सील
ऋषिकेश। उत्तराखण्ड में एम्स के निकट नियमों के विपरीत चल रहे चार मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने ताला लगा दिया है। बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ऋषिकेश में औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने शिवाजी नगर के कई मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. मौके पर चार मेडिकल स्टोर नियम विपरीत चलते हुए मिले, जिन पर ड्रग इंस्पेक्टर ने ताला लगा दिया. अग्रिम आदेश तक ताले नहीं खोलने की हिदायत भी मेडिकल स्टोर संचालकों को दी गई है. चेतावनी दी यदि बिना इजाजत मेडिकल स्टोर खोले गए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई भी की जाएगी. हीं, दूसरी ओर आईडीपीएल के दुर्गा मंदिर के पास घर पर दवाइयों का धंधा कर रहे एक मेडिकल स्टोर संचालक के पास से नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ है। पूछताछ करने पर मेडिकल स्टोर संचालक नशीली दवाइयों की सप्लाई करने से संबंधित बिल और दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयों को ड्रग इंस्पेक्टर ने कब्जे में लेकर सील कर दिया। पुलिस को मौके पर बुलाकर मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया। पुलिस ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

ड्रग इंस्पेक्टर अनीत भारती ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायत मिल चुकी हैं. मगर मेडिकल स्टोर पर कभी कुछ नशीली दवाइयां नहीं मिली. आज नशीली दवाइयों का जखीरा मेडिकल स्टोर संचालक के घर से बरामद हुआ है. स्टोर संचालक के घर से 24 हजार नशीली दवाइयां बरामद हुई हैं.

सूर्यवंशम टाइम्स
बेव न्यूज पोर्टल व समाचार पत्र
काशीपुर एवं हरिद्वार से प्रकाशित
दूरभाष – 7037821378
email – suryavanshamtimes@gmail.com
facebook – suryavanshamtimes
whatsup – 7037821378

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *