उत्तराखण्ड
1 जनवरी 2022
नाबलिग बच्चे ने ऑनलाइन गेम में एक हारे 1 लाख 60 हजार
बाजपुर। बाजपुर के नंदपुर नरका टोपा निवासी नाबालिग बच्चे ने ऑनलाइन गेम में एक हारे 160000 रूपये। जानकारी के अनुसार कक्षा 10वी के छात्र ने अपने मामा की गाढ़ी कमाई ऑनलाइन गेम में खर्च कर ली। घर से इतनी बड़ी रकत गायब होने पर मामा के होश उड गये। मामले की तह तक जाने पर वह खुद स्तब्ध रह गये। छात्र के मामा ने कुछ छात्रों पर ब्लैकमेलिंग कर मानसिक व अर्थिक उत्पीडन करने का आरोप लगाया । पुलिस मामले की अपने स्तर पर जांच कर रही है। साथ ही पता लगा रही है कि इसमें कितने बच्चे शामिल है साथ ही कितनी रकम का खेल हुआ है। कोतवली में दी तहरीर में कहा है कि 16 वर्षीय नाबालिग भांजा सहकारी चीनी मिल स्थित एक विद्यालय में कक्षा दस का छात्र है। करीब दो माह से उसके साथ में पढ़ने वाले छात्रों के साथ ही कुछ लडकों ने भंाजे को गेम्स की आइडी दी और ऑनलाइन गेम्स खेलते हुए थोडे-थोडे करके दो माह में एक लाख 60 हजार रूपये की रकम हडप ली। वहीं मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच प्रारम्भ कर दी है।