पीसीएस अधिकारियों की बल्ले-बल्ले

नाले में एटीएम फेंकने की सूचना पर छोटे-छोटे बच्चे और लोगों में लगी पैसे लूटने होड

Spread the love

उत्तर प्रदेश
8 जनवरी 2023
नाले में एटीएम फेंकने की सूचना पर छोटे-छोटे बच्चे और लोगों में लगी पैसे लूटने होड
साहिबाबाद। शालीमार गार्डन में शनिवार शाम करीब पांच बजे नाले में एटीएम फेंकने की सूचना पर छोटे-छोटे बच्चे और लोगों की भीड़ पैसे लूटने के लिए टूट पड़ी। टूटे-फूटे मकान के बाहर खड़े कुछ बच्चे और स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कोई बच्चा या बड़ा मानने को तैयार नहीं था। नाले में पैसे बिखरने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो लोग नाले से कुछ दूर हटने को तैयार हुए। पुलिस ने जांच की तो मामला कुछ और ही निकला।
मामला यह है कि शालीमार गार्डन के 80 फुटा रोड पर जगदीश नाम के व्यक्ति का मकान था। उसने 2016 में एक बैंक से मकान के कागजात गिरवी रखकर लोन लिया था। कुछ समय तक वह किस्त अदा करता रहा, लेकिन किस्त अचानक बंद होने पर बैंक ने कई बार नोटिस देकर लोन का पैसे जमा करने के लिए कहा लेकिन वह किस्त नहीं दे पाया। इसके बाद निजी बैंक के पदाधिकारियों ने मकान सील कर दिया। इसी मकान में जगदीश ने निजी कंपनी की मदद से पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लगाया हुआ था लेकिन ठेकेदार एटीएम का बिजली बिल जमा नहीं कर पा रहा था। इस कारण ऊर्जा निगम ने भी एटीएम में ऊर्जा आपूर्ति को बंद कर दी थी। उधर, बैंक ने मकान को बेचने के लिए नीलामी की थी। इस बीच एक व्यक्ति ने मकान खरीद लिया था। अब वह उसे खाली करने के बैंक पदाधिकारियों से मांग कर रहा था। शनिवार को दोनों बैंक के पदाधिकारी मिलकर मकान से एटीएम हटवा रहे थे। मकान और सड़क के बीच नाले को पार करने के लिए बैंक पदाधिकारियों ने उस पर लकड़ी के फट्टे रखवा दिए लेकिन जैसे ही कर्मचारियों ने एटीएम को बाहर निकालने के लिए फट्टे पर रखा। तुरंत वह टूट गया और एटीएम नाले में गिर गया। गनीमत रही कि एटीएम में पैसे नहीं थे। साहिबाबाद कोतवाली पुलिस ने शाम छह बजे तक बैंक पदाधिकारियों के साथ मिलकर एटीएम को नाले से बाहर निकलवाया। एसीपी पूनम मिश्रा का कहना है कि नाले से एटीएम को बाहर निकलवाकर उसे बैंक पदाधिकारियों के सुपुर्द कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *