उत्तराखण्ड
3 अप्रैल 2024
निकाय चुनाव – अपना नाम वोटर लिस्ट में जुडवायें, वार्डो के मतदान केंद्रों पर सात दिनों तक बैठेंगे बीएलओ
रूद्रपुर । अगर आपका निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ा है, नाम संशोधित होना है या मृतक का नाम कटना है तो शुक्रवार से बीएलओ वॉर्डाे के मतदान केंद्रों पर सात दिनों तक बैठेंगे। आवेदन पत्रों की जांच होने के बाद सही आवेदन पत्रों को आयोग को भेज दिया जाएगा। उसके बाद वोटर लिस्ट में आपका नाम जुड़ जाएगा।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.नि.) उदयराज सिंह ने नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद एवं नगर निगम की मतदाता सूचियों में मतदाताओं के नाम न होने तथा त्रुटियों का सुधार किये जाने हेतु शिविर आयोजित करने के निर्देश जनपद के समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी को दिये है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.नि.) ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के नगर पंचायतों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर निगमों के प्रत्येक वार्ड में 07 दिनों के लिये विशेष शिविर का आयोजन करते हुए प्रस्तर-4 एवं प्रस्तर-5 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार आवेदकों से प्रपत्र-1-क,ख,ग एवं घ जो भी लागू हो पर आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए कार्यवाही पूर्ण कर प्रारूप-6 में संस्तुति सहित औचित्यपूर्ण प्रस्ताव शिविर समाप्ति के 02 दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि शिविरों में आवेदकों से कोई भी शुल्क न लिया जाये। बताया कि बीएलओ एवं सुपरवाइजर को इस बाबत निर्देश दिए हैं कि वह शिविर लगाकर नाम जोड़ने, गलतियों के एवं मृतकों के नाम काटने को आवेदन पत्र जमा कराएंगी। इस काम में लापरवाही की तो उनके विरुद्ध आयोग कार्रवाई करेगा। बताया कि आवेदन पत्रों की जांच के बाद उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया जायेगा।