उत्तराखण्ड
3 अप्रैल 2024
निकाय चुनाव – किस जिले में कितने मतदाताओं की बढ़ोत्तरी देखे
देहरादून। पांच साल में उधम सिंह नगर जिले में लगभग 75 हजार मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के मतदाता संख्या के ताजा आंकड़ों में ये खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक, प्रदेश में पांच साल में मतदाताओं की संख्या में दो लाख का इजाफा दर्ज किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के निकायों में वोटर लिस्ट अपडेशन का काम कराया था, जिसकी रिपोर्ट आयोग को मिल चुकी है। 2018 के मुकाबले 2024 में मतदाताओं की संख्या में दो लाख 447 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
ऊधमसिंह नगर के निकायों में 74,267 मतदाता, नैनीताल में 19,162, पौड़ी में 11,295, टिहरी में 10,874 मतदाता बढ़े हैं। रुद्रप्रयाग जिले में एक नगर पालिका के मतदाताओं की संख्या उपलब्ध नहीं है। अल्मोड़ा में पांच साल में 1860, बागेश्वर में 5078, चमोली में 1202, चंपावत में 2747, पिथौरागढ़ में 4743, उत्तरकाशी में 864 मतदाता बढ़े हैं। राज्य निर्वाचन आयोग अब 102 में से 93 नगर निकायों में चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है। गौरतलब है कि हाल ही में देहरादून में निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों का आरोप लगा था, जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए सात दिन का विशेष समय दिया है।