10 नवंबर को नगर निकायों के चुनाव की अधिसूचना जारी होने पर संशय

निकाय चुनाव नए साल में होने तय?

Spread the love

उत्तराखण्ड
14 दिसम्बर 2023
निकाय चुनाव नए साल में होने तय?
देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव कब होंगे। इसको लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। फरवरी तक मतदाता सूची तैयार करने का लक्ष्य रखा गया हैै। इस बीच एकल सदस्यीय समर्पित आयोग ने ओबीसी सर्वेक्षण के हिसाब से सभी निकायों में जनसुनवाई पूरी कर ली हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि इसी महीने आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकता है। इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही निकायों में मेयर व पार्षद, सभासदों के पद आरक्षित होंगे। निकाय चुनाव नए साल में होने तय हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एकल सदस्यीय समर्पित आयोग का सर्वेक्षण का काम पूरा होने के बाद अब अंतिम रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जो कि इसी माह पूरी होने की उम्मीद है। जिसके बाद ये रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। हालांकि, निर्वाचन आयोग फरवरी में अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा। तब तक आम चुनाव की आचार संहिता भी लागू हो जाएगी, जिसके बाद ही निकाय चुनाव हो पाएंगे। उत्तराखंड में नगर निकाय के कार्यकाल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में प्रशासक के तौर पर सभी जिलों के जिलाधिकारियों को तैनात किया गया है। उत्तराखंड में नगर निकायों का पांच वर्ष का कार्यकाल एक दिसंबर को पूरा गया है। नगर निगम रुड़की का चुनाव बाद में हुआ था, वहां केवल मेयर पद का चुनाव होना है। बाकी बोर्ड पूर्व की भांति ही कार्यरत रहेगा। नगर पालिका श्रीनगर के उच्चीकरण के बाद नगर निगम बनने के चलते वहां भी प्रशासक नहीं होगा।उत्तराखंड के 97 निकायों में चुनाव होने हैं। राज्य में वर्तमान में नगर निकायों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है। इनमें सात निकाय कुछ समय पहले ही अधिसूचित हुए हैं। ऐसे में अन्य निकायों के साथ इनके चुनाव कराना संभव नहीं है। शेष 103 निकायों में से केदारनाथ, बद्रीनाथ व गंगोत्री में चुनाव नहीं होते। रुड़की नगर निगम व बाजपुर नगर पालिका परिषद में चुनाव बाद में होने के कारण इनका कार्यकाल अगले वर्ष पूर्ण होना है। इसके अलावा सिरौरीकला निकाय के गठन को लेकर अदालत से स्थगनादेश मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *