उत्तराखण्ड
30 मार्च 2023
निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा कैंप से मेले में श्रद्धालुओं को मिल रहा लाभ
काशीपुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध चैती मेले में पिछले 10 वर्षों से बूजपुर वाली देवी मन्दिर के सामने निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा कैंप लगाकर मेले में आए भक्तों का उपचार करने वाले चिकित्सा कैंप का इस बार भी शुभारंभ हो गया । निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा कैंप का उद्घाटन होते ही यहां लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। मेले में श्रद्धालुओं को तत्काल लाभ देने के लिए इस प्राथमिक चिकित्सा कैम्पं का भी सहारा लिया जा रहा है। कैम्प के शिविर प्रबंध/संस्थापक पं. बाबू राम शर्मा, शिविर संयोजक रिटा. सू. मेजर सुभाष भारद्वाज, शिविर प्रबन्धक पवनेश कुमार, कृष्ण देव भारद्वाज गांधी, डा0 आशाराम, रिजवान अहमद, डा0 पी.एन. शर्मा, डा0 एन0के0 सागर,डा0 सतीश कुमार, संतोष कुमार टण्डन, डी0 सीपी सिंह आदि अपनी सेवाएं दे रहे है।