उत्तराखण्ड
28 अप्रैल 2025
नीट 2025 की परीक्षा के लिए जनपद में बनाये गयेें 06 परीक्षा केन्द्र
रूद्रपुर। जिलें में आगामी 04 मई रविवार को अपराह्न 02 बजे से 05 बजे तक नीट 2025 की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा को शान्तिपूर्ण तथा पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु जनपद में 06 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिनमे 2386 परीक्षार्थी परीक्षा देगें।
अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने डॉ0 एपीजे कलैक्ट्रेट सभागार में केन्द्र व्यवस्थापकों व समन्वयको की बैठक लेते हुए परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शिता तथा निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनपद में 06 परीक्षा केन्द्र जिसमे प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय नया भवन पंतनगर, प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पुराना भवन पंतनगर, पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय काशीपुर, आईआईएम काशीपुर, पीएमश्री अटल उत्कृष्ठ एएनझा राजकीय इण्टर कालेज रूद्रपुर व पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय रूद्रपुर परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। उन्होंने कहा कि परीक्षा कार्य में कोई लापरवाही भी क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की ड्îूटी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, निर्धारित समय पर अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश होना चाहिए, परीक्षा केंद्र में आवश्यक दिशा-निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन करते हुए सीसी टीवी कैमरे की जद में प्रश्नपत्र रखे व खोले जाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा का आयोजन जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही करवाया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी कर्मचारी के पास मोबाइल न हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन तथा ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी या किसी भी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, सीओ आरडी मठपाल, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय त्रिभुवन आर्य, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय कंचन जोशी, प्रधानाचार्य एएनझा दयाशंकर पाण्डेय सहित डीन प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर व प्रतिनिधि आईआईएम आदि उपस्थित थे।
