उत्तराखण्ड
5 अप्रैल 2024
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कौन आगे कौन पीछे
काशीपुर। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट में से एक है. ये सीट ऐतिहासिक और राजनीतिक दोनों ही दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट उत्तराखंड के दो जिलों नैनीताल और उधम सिंह नगर से मिलकर बना है। इस सीट की खास बात ये है कि इसमें उधम सिंह नगर के साथ ही नैनीताल का भी एक बड़ा हिस्सा शामिल होता है. राजनीति में पिछले काफी समय से इस सीट की मांग को देखते हुए साल 1995 में नैनीताल के तराई वाले हिस्से को अगलकर उधम सिंह जिला बनाया गया था ।
नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस व भाजपा की टक्कर है परन्तु क्या यह टक्कर मतदाता मान रहे है। क्योकि अगर देखा जाये तो भाजपा ने रूद्रपुर में अपने स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उतारा कर भाजपा ने इस मामले में पहली बढ़त बना ली है।
परन्तु कांग्रेस अभी तक ना तो मतदाताओं के बीच अपना प्रचार कर पा रही और न ही कोई बडा नेता कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अब तक यहां आया। इससे कांग्रेस अपना पक्ष मजबूती से मतदाताओं के बीच रखने में पिछड रही है। अब देखना यह है कि क्या कांग्रेस अपने नगर के नेताओं के बूते इस चुनाव में अपनी पकड़ बना पायेगी ?
अगर वोटरों की बात करें तो नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर लगभग 19 लाख वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हैं। इस क्षेत्र में ग्रामीण आबादी 63.11 फीसदी है। जबकि शहरी आबादी 36.89 फीसदी के करीब है. इसमें 16.08 प्रतिशत अनुसूचित जाति की हिस्सेदारी है जबकि 5.17 फीसदी अनुसूचित जनजाति की आबादी है. यहां पर 15 से 18 फीसदी क्षत्रीय और ब्राह्मण है जबकि 17 से 18 फीसदी के करीब ओबीसी आबादी है. यहां पर 15 के करीब मुस्लिम आबादी भी अपने मतदाधिकार का इस्तेमाल करती है।
नीरज ठाकुर – सम्पादक
कार्यालय – लाहोरियान स्ट्रीट, काशीपुर
मो0- 9837821378
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठानए दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. https://chat.whatsapp.com/F4HlKSW2kK614urW2MqzsE