उत्तराखण्ड
15 जुलाई 2021
नैनीताल झील में रिटायर प्रोफेसर का शव मिलने से हडकम्प
नैनीताल। नैनीताल में सुबह करीब साढ़े दस बजे मल्लीताल से तल्लीताल को आ रही डीएसबी परिसर की दो छात्राओं ने एक शव को पाषाण देवी मंदिर के समीप झील में उतराता हुआ देखा। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी। सूचना के बाद एसआई हरीश पुरी, चीता कांस्टेबल शिवराज राणा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। क्षेत्र मल्लीताल का होने के कारण कोतवाल अशोक कुमार, एसआई नरेंद्र कुमार और नितिन बहुगुणा भी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने किसी तरह शव को झील से निकाला। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लोगों से पूछताछ में शव की शिनाख्त रैमजे अस्पताल निवासी प्रो एनएस राणा के रूप में हुई है। मृतक एनएस राणा कुमाऊँ विवि के डीएसबी परिसर में कामर्स के प्रोफेसर थे। उन्हें सेवानिवृत हुए 12 वर्ष बीत गए है। वह डीएसबी के डायरेक्टर, डीएसडब्लू समेत तमाम महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके थे। मृतक के पुत्र डॉ महेंद्र राणा ने बताया कि वह रोजाना मॉर्निंग वॉक पर जाया करते थे। गुरुवार को भी वह सुबह करीब सात बजे घर से निकले थे। मृतक हार्ट के मरीज होने के कारण पुलिस भी झील किनारे बैठे होने के दौरान अटैक अथवा बेहोशी आने से झील में गिरने की संभावना जता रही है। शव के पास से मास्क, रुमाल और 1250 रुपये बरामद हुए है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।