उत्तराखण्ड
11 मई 2022
नैनीताल बैंक प्रबंधक की चलती कार पर गोली से हमला
बाजपुर। नगर के नैनीताल बैंक के शाखा प्रबंधक की चलती कार पर हमलावर ने गोली चला दी। देहरादून निवासी विवेक यादव बाजपुर की बरहैनी की नैनीताल बैंक शाखा में प्रबंधक हैं। वह बाजपुर के वार्ड नंबर 11 में किराये के मकान में रहते हैं। रोज की तरह मंगलवार की शाम लगभग करीब 5.30 बजे विवेक यादव बैंक का काम खत्म कर अपनी कार से घर की ओर निकले थे। बैंक से करीब पांच किमी की दूर हल्द्वानी रोड पर गांव नमूना के पास उनकी कार के पिछले हिस्से में एक के बाद एक दो गोली मारी गईं। एक गोली कार की डिग्गी को चीरती हुई प्रबंधक की पीठ में जा लगी, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। गोली लगने से उनकी कार अनियंत्रित हो गई तथा सड़क किनारे जाकर बाइक से टकरा गई। उनकी कार से टकराए दो युवकों ने प्रबंधक को घायलावस्था अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद विवेक को हल्द्वानी रेफर कर दिया। विवेक के मिलने वाले लोगों का कहना है कि उनका किसी से भी कभी कोई विवाद नहीं रहा। मिलनसार व्यक्तित्व वाले विवेक सभी से प्यार से पेश आते हैं। अस्पताल में सीओ वंदना वर्मा तथा कोतवाल प्रवीण कोश्यारी घायल प्रबंधक विवेक से घटना के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन प्रबंधक ने फिलहाल कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी। कोतवाल ने बताया कि प्रबंधक के ठीक होने के बाद उनका स्टेटमेंट लिया जाएगा। जिसमें स्थिति साफ होगी। उधर, बैंक प्रबंधक को गोली लगने की सूचना मिलते ही सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल प्रवीण कोश्यारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।