उत्तराखंड
9 दिसम्बर 2024
नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई
नैनीताल l नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। जिसके चलते स्थानीय लोगों समेत पर्यटक बेहद खुश नजर आए। नैनीताल झील के आसपास पहाड़ों पर गिरी बर्फ ने नजारा और भी आकर्षक बना दिया है। बर्फबारी के बीच पर्यटक झुमते नजर आए।बर्फ गिरने से नैनीताल में और अधिक ठंड का बढ़ गई है। नैनीताल में इस तरह का अद्भुत नजारा पर्यटकों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है।