जरूरी खबर - काशीपुर होते हुए थर्टी फर्स्ट पर नैनीताल जाने का यातायात प्लान

नैनीताल वीकेंड पर पर्यटकों से पूरी तरह से पैक हुआ

Spread the love

उत्तराखण्ड
14 अगस्त 2022
नैनीताल वीकेंड पर पर्यटकों से पूरी तरह से पैक हुआ
नैनीताल (सूर्यवंशम टाइम्स)। सेकेंड सैटरडे, रविवार और फिर स्वतंत्रता दिवस मिलाकर तीन दिन की छुट्टी पर दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। नैनीताल पर्यटक स्थल में वीकेंड पर होटल पूरी तरह से पैक हैं। पर्यटकों की भीड़ की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई है। पुलिस अतिरिक्त फोर्स तैनात कर ट्रैफिक जाम खुलवाने में जुटी हुई है। नैनीताल में वीकेंड पर काफी संख्या में सैलानी पहुंच गए। इस दौरान नगर के पार्किंग पैक होने पर पर्यटक वाहनों को रूसी बाईपास पर ही रोका गया। जहां से शटल सेवा प्रभावी की गई। देर शाम तक सैलानियों का पहुंचना जारी था। शहर में करीब 10 से 15 हजार सैलानियों के पहुंचने का अनुमान है। एकाएक सैलानियों की भीड़ में इजाफा होने पर नैनीताल में जाम की स्थिति आम रही।

साथ ही आसपास के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार रहे। पर्यटकों की आवाजाही बरकरार रही। इस दौरान दोपहर के समय नैनीताल के सभी पार्किंग फुल होने पर पुलिस ने पर्यटक वाहनों को रूसी बाईपास में ही रोकना शुरू कर दिया। इस बीच बाईपास में भी दिनभर जाम लगा रहा। शहर से वाहनों की निकासी के अनुरूप ही अन्य वाहनों को प्रवेश दिया गया। जबकि सैलानियों को नैनीताल पहुंचाने के लिए शटल सेवा भी प्रभावी की गई। नैनीताल में भीड़ बढ़ने के बाद सैलानियों को बाईपास में रोका गया। इस दौरान कुछ पर्यटकों ने शटल सेवा का लाभ उठाया तो अधिकांश पर्यटकों ने अन्यंत्र भी रुख किया। इस दौरान भवाली, मुक्तेश्वर, रामगढ़, गागर आदि पर्यटक स्थल भी सैलानियों से गुलजार रहे। यहां सैलानियों ने पर्वतीय क्षेत्रों में पहुंकर प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया।

नैनीताल पहुंचे सैलानियों की नौका विहार को लेकर नैनीझील किनारे बने नाव स्टैंडों पर कतारें लगी रहीं। इस बीच हजारों की तादाद में पर्यटकों ने नौकायन का लुत्फ उठाया। जबकि हिमालय दर्शन, स्नोव्यू, वाटर फॉल, केव गार्डन, नैनीताल जू समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर भी खूब चहल पहल रही। देर शाम पर्यटक माल रोड पर सैर कर प्रकृति का आनंद उठाते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *