पंजाब
16 माार्च 2022
पंजाब में अब आप की सरकार मान ले ली शपथ
पंजाब । आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री तौर पर शपथ ली. मान का शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में हुआ. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. निवर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया. शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम मान ने कहा कि आंदोलन से खड़ी हुई पार्टी देश में बदलाव ला रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब में स्कूल और कॉलेजों का स्तर सुधारेंगे. दिल्ली की तर्ज पर पंजाब का विकास करेंगे. सीएम ने कहा कि वह क्षुद्र राजनीति में शामिल नहीं होंगे. न्होंने कहा, मेरी आप सभी (नवनिर्वाचित विधायकों) से अपील है कि अहंकार न करें. हमें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया. मैं आप सभी को और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देता हूं. पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शपथ लेने के बाद भगत सिंह की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए कहा, इश्क करना सबका पैदायशी हक है क्यों ना इस बार वतन की सरजमीन को महबूब बना लिया जाए.