उत्तर प्रदेश
12 जनवरी 2022
सचिन सक्सेना
पकड़ी गईं नकली खाद बनाने की फैक्ट्री
नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना टीला मोड क्षेत्र के राजपूर गांव में नकली कृषि खाद बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. SDM हिमांशु वर्मा लोनी क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों की जांच पड़ताल करने गए थे. इस दौरान नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पकड़ में आ गई, जिसके बाद सूचना जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार को दी गई और जिला कृषि अधिकारी मौके पर पहुंचे.
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकली कृषि खाद बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा मे यूरिया (500 बैग), एमओपी (मयूरेट ऑफ पोटाश) 800 बैग, फर्टेरा (कीटनाशक दवाई ), डीएपी खाद सहित खेती मे काम आने वाली कीटनाशक दवाई बरामद हुई है. लाल मिट्टी और नमक मिलाकर खाद बनाया जा रहा था. कई प्रतिष्ठित खाद बनाने वाली कंपनियों के फैक्ट्री में पैकेट भी मिले हैं. जिनके प्रतिनिधियों से बात की गई है. जिसमें यह सामने आया की फैक्ट्री में मौजूद यह तमाम पैकेट नकली है.
जिला कृषि अधिकारी का कहना है कि फैक्ट्री से कहां-कहां नकली खाद सप्लाई की जाती थी. इसका भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. नकली खाद को मार्केट में सप्लाई करने की चेन पता लगाई जा रही है. मौजूदा समय में बाजार में खाद की सप्लाई कम होने के चलते खाद की डिमांड काफी है. ऐसे में चोरी छुपे नकली खाद बनाकर बेचने का अवैध धंधा चलाया जा रहा था. तीन महीने पहले जगह किराए पर ली गई थी. जहां फैक्ट्री संचालित कर नकली खाद बनाया जा रहा था. सभी पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं. साथ ही फैक्ट्री को सील किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.