साबुन बनाने की दो फैक्ट्रियों में लगी आग

पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से आठ कर्मचारी झुलसे

Spread the love
Mr. Manoj Singh Rajput
मनोज राजपूत

उत्तर प्रदेश
16 जनवरी 2022
मनोज राजपूत
पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से आठ कर्मचारी झुलसे
सहारनपुर। नगर की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से आठ कर्मचारी झुलस गए, यह सभी लोग अलीगढ़, हाथरस, एटा के रहने वाले हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके अलावा, आग की एक और घटना में बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई। दूसरा हादसा सतपुरा स्थित पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से हुआ। शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव सतपुरा के निकट स्थित पटाखा फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई।

फैक्ट्री के एयर गन पटाखे बनाने वाले कमरे में जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई। फैक्ट्री फायर रूम पर तैनात महेंद्र यादव ने साहस का परिचय देते हुए फैक्ट्री के सभी वाटर प्वाइंट खोलकर आग पर कुछ हद तक काबू पाया। इस दौरान थानाध्यक्ष मनोज चौधरी भी मय फोर्स मौके पर पहुच गए, ब्लास्ट वाले कमरे में झुसले आठ लोगों को बाहर निकालकर तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से सभी को हायर सेंटर यमुनानगर हरियाणा भिजवाया। जहां पर अंकित, सुलेमान व इंद्रेश की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों के नाम
शक्ति पुत्र राकेश निवासी संगीला जनपद अलीगढ़
अंकित पुत्र भूरे सिंह निवासी नरोरा जनपद एटा
देवेन्द्र पुत्र पूरण सिंह निवासी नगलावाली जनपद एटा
शैलेन्द्र पुत्र पूरण सिंह निवासी नगलावाली जनपद एटा
राजू पुत्र सतेन्द्र निवासी साधवा जनपद हाथरस
इन्द्रेश पुत्र जगदीश निवासी नगला जनपद एटा
जीतू पुत्र अमर सिंह, निवासी नगला जनपद एटा
सुलेमान पुत्र करमूदीन, निवासी माडनी जनपद हाथरस
गंभीर हालत
अंकित पुत्र भूरे सिंह निवासी नरोरा जनपद एटा
सुलेमान पुत्र करमूदीन, निवासी माडनी जनपद हाथरस
इन्द्रेश पुत्र जगदीश निवासी नगला जनपद एटा
एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया, पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से लोग आठ कर्मचारी झुलस गए हैं। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग पर काबू पा लिया गया है। घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *