उत्तराखण्ड
3 अक्टूबर 201
पटेलनगर में झाड़ियो में मिला व्यक्ति का शव
देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र के तेलपुर चौक के पास झाड़ियों में एक 42 साल के व्यक्ति का शव पड़ा मिला। पुलिस को मौके से सल्फास का पैकेट मिला है और उल्टियों के निशान मिले हैं। परिजनों को मौके पर बुलाकर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त मनोज कुमार पुत्र दीनानाथ निवासी फतेहपुर रायबरेली हाल पता पिथुवाला थाना पटेलनगर के रूप में हुई। मृतक की पत्नी एवं परिजनों को बुलाया गया, जिनके द्वारा शव की शिनाख्त की पुष्टि की गई। प्रथम दृष्टया मृतक द्वारा पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है।