पद्मावत एक्सप्रेस की एसी बोगी में चिंगारी से हड़कंप

Spread the love

उत्तर प्रदेश
28 दिसम्बर 2021
पद्मावत एक्सप्रेस की एसी बोगी में चिंगारी से हड़कंप
मुरादाबाद। पद्मावत एक्सप्रेस की एसी बोगी में चिंगारी से हड़कंप मच गया। कोच के नीचे धुंआ देख ट्रेन को आनन फानन में बीच रास्ते पिलखुवा स्टेशन पर रोका गया। पिलखुवा में ट्रेन एक घंटे तक रुकी रही। बाद में ट्रेन को हापुड़ तक धीमी रफ्तार से लाया गया। रेल प्रशासन का कहना है कि कोच में कई बार तकनीकी खामी से ब्रेक बाइडिंग जाम होने से चिंगारी निकलने लगती है।

एहतियात के चलते मुरादाबाद में ट्रेन की तकनीकी जांच की गई। प्रयागराज जा रही पद्मावत एक्सप्रेस (14208) दिल्ली से निर्धारित समय से चली थी। पिलखुआ के पास ट्रेन के ए-1 कोच में चिंगारी निकलने से हड़कंप मच गया। एसी कोच में सवार यात्रियों ने जलने की गंध महसूस की तो नीचे का हाल देख अफरातफरी मच गई। ट्रेन के कोच में आग लगने की सूचना यात्रियों ने रेल मंत्री को ट्वीट से की। मुरादाबाद मे जीएम के मौजूदगी के चलते आनन फानन में ट्रेन को तुरंत अटैंड करने के लिए रेलवे स्टाफ को अलर्ट किया गया।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेन के एसी कोच में ब्रेक बाइडिंग से धुंआ निकलने लगता है। हालांकि इससे आग लगने जैसी घटना नहीं होती। एहतियात के तौर पर ब्रेक बाइडिंग को हटाया जाता है। हापुड़ में ट्रेन को रोककर कोच की तकनीकी जांच की गई। जिसमें कोच को सही माना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *