उत्तराखण्ड
28 सितम्बर 2024
पन्द्रह अक्टूबर तक सड़क होंगी गड्ढा मुक्त
काशीपुर। एनएच के अधिशासी अभियंता महाराणा प्रताप चौक स्थित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निरीक्षण किया। साथ ही एनएच पर हुए अतिक्रमण को भी देखा। इस दौरान एसडीएम भी मौजूद रहे। शुक्रवार को एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार महाराणा प्रताप चौक स्थित आरओबी का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने आरओबी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को साइन बोर्ड, आईलैंड को तोड़कर छोटा करने, महाराणा प्रताप चौक से प्रतापपुर तक 15 अक्टूबर तक सड़क को गड्ढा मुक्त करने, झुके विद्युत पोल को ठीक करने, इसके अलावा ठेकेदार द्वारा बनाए गए नालों में कमियां पाए जाने पर उसको ठीक करने के निर्देश दिए। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन पर अब अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक बार और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। अगर इसके बाद भी लोग अतिक्रमण करते हैं, तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।