परिजनों से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले पाचं आरोपी गिरफ्तार

परिजनों से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले पाचं आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड
19 जनवरी 2023
परिजनों से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले पाचं आरोपी गिरफ्तार
रूद्रपुर। पुलिस के नाम पर एक युवक का अपहरण कर परिजनों से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में एक निलंबित सिपाही, दरोगा के बेटे सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार है। आरोपी सिपाही पुलिस लाइन में तैनात है और वर्तमान में चार महीने से ड्यूटी से गायब होने के आरोप में निलंबित चल रहा है।

मंगलवार को काशीपुर हाईवे स्थित करतारपुर रोड निवासी अकबर अली ने कोतवाली में सौंपी तहरीर बताया कि 17 जनवरी को उसके पास एक कॉल आई। कॉलर ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए अपना नाम संदीप पाटनी बताया। कॉलर ने कहा कि उसके भाई नूर को किडनैप कर लिया गया है और उसकी सलामती चाहते हो तो पांच लाख रुपये लेकर काशीपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे आ जाओ।

अकबर अली ने बताया कि काफी गिड़गिड़ाने के बाद उसने 50,00 रुपये में मामला तय किया और बताई गई जगह पर रुपये लेकर पहुंच गया था। वहां संदीप अपने पांच साथियों के साथ खड़ा था। संदीप ने रुपये लेने के बाद नूर को छोड़ दिया। संदीप के जाने के बाद अकबर ने अपने भाइयों के सहयोग से दो आरोपियों को मौके से पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम ट्रांजिट कैंप निवासी नेपाल सिंह और आदर्श कॉलोनी (काठगोदाम) निवासी राज चौधरी बताया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र से सुभाष कॉलोनी निवासी सुमित धौनी, लोहाघाट (चंपावत) निवासी संदीप पाटनी, हीरा नगर (हल्द्वानी) निवासी विजय नेगी को गिरफ्तार कर लिया जबकि ट्रांजिट कैंप निवासी महेंद्र उर्फ भूपेंद्र सिंह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 32,500 रुपये और मोबाइल बरामद किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसएसपी ने कहा कि आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *