दिल्ली
13 अक्टूबर 2021
परिवहन विभाग अब क्यूआर कोड आधारित स्मार्ट कार्ड जारी करेगा
दिल्ली। जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए क्यूआर कोड आधारित स्मार्ट कार्ड जारी करेगा। नए ड्राइविंग लाइसेंस में क्विक रिस्पांस (क्यूआर) कोड और नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) जैसी सुविधाओं के साथ एक माइक्रोचिप भी लगा होगा। सरकार के मुताबिक नए क्यूआर कोड आधारित डीएल में चालक के 10 साल का रिकॉर्ड यानि चालान की जानकारी उसमें दर्ज रहेगी। परिवहन अधिकारियों के मुताबिक डीएल और आरसी कार्ड में में पहले भी चिप लगी हुई थी, लेकिन चिप में कोडित जानकारी को पढ़ने में समस्याएं आती है। दिल्ली यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के प्रवर्तन विंग दोनों के पास आवश्यक मात्रा में चिप रीडर मशीन उपलब्ध नहीं थी। परिणामस्वरूप चिप को पढ़ने और जानकारी प्राप्त करने में कठिनाई हो रही थी। अब क्यूआर आधारित स्मार्ट कार्ड से इस समस्या का समाधान हो जायेगा। क्यूआर आधारित स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण से सम्बंधित सभी जानकारी को वेब आधारित डेटाबेस-सारथी और वाहन के साथ जोड़ा जाएगा स्कैन करते ही सारी जानकारी दिखाई दे जाएगी। क्यूआर कोड का स्मार्ट कार्ड पर सुरक्षा फीचर के रूप में कार्य करने का लाभ ये है कि चालक/मालिक का स्मार्ट कार्ड जब्त होते ही विभाग के वाहन डेटाबेस पर स्वतरू डीएल धारक के जुर्माने से सम्बंधित और अन्य जानकारियां 10 साल तक स्टोर हो जाएगी। नए डीएल में वाहन चालकों के ब्लड ग्रुप के अलावा उसने अंगदान किया है तो उसकी जानकारी भी दर्ज होगी।