पहचान पत्र, आधार से लिंक होगा – नया नियम

Spread the love

पहचान पत्र, आधार से लिंक होगा – नया नियम

नई दिल्ली
25 जनवरी 2020
पहचान पत्र, आधार से लिंक होगा – नया नियम

नई दिल्ली॥ PAN CARD के बाद अब आपको अपने पहचान पत्र को भी AADHAR के साथ लिंक कराना जरूरी हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, कानून मंत्रालय ने इलेक्शन कमीशन की तरफ से आए सुझाव को मान लिया है। लेकिन कानून मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया को शुरू करने से पहले पूरी तसल्ली करनी होगी कि इस प्रक्रिया में कोई डेटा लिक या चोरी तो नहीं होगी। इसके बाद ही आगे इसे जारी किया जायेगा। बता दें AADHAR कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने के लिए अभी कोई नया प्रोसेस नहीं आया है, लेकिन इससे पहले इलेक्शन कमीशन ने अपनी वेबसाइट पर एक लिंक दिया है। जिससे आप AADHAR कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक कर सकते थे।यदि नया नियम आता है तो इसी प्रक्रिया को खोल दिया जाएगा।

इसमें दो प्रोसेस बताए हैं एक वेबसाइट और दूसरा है मोबाइल से लिंक करना।

पहले आपको वेबसाइट पर जाना होता है http://nvsp.in उसके बाद सर्च बॉक्स में अपना नाम देखें। इसके बाद अपने कार्ड से जुड़ी जानकारी को पूरी तरह चेक कर लें। उसमें फिर आप अपना AADHAR नंबर और नाम को जोड़े जिसके बाद अपके फोन नंबर पर एक मैसेज आएगा और आपका AADHAR वोटर से लिंक हो जाएगा AADHAR को मतदाता पहचान पत्र के साथ जोड़ने का काम राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर किया जा सकता है। एक बार जब आप उनकी वेबसाइट पर जाते हैं, तो निम्न चरणों का पालन किया जाना चाहिए। जिसमें राज्य, जिला, व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि और पिता का नाम दर्ज होगा। सबमिट के बाद आपके दिए सूचना के AADHAR पर आपका कार्ड दिखाई देगा, जिसके बाद आपको आपको अपना नाम भरना होगा जैसा कि AADHAR कार्ड, AADHAR संख्या, मतदाता पहचान संख्या, पंजीकृत मोबाइल नंबर और/या पंजीकृत ईमेल पते पर दिया गया है। जिसके बाद आपको स्क्रीन पर एक संदेश नजर आएगा, जिसमें बताया गया कि AADHAR को मतदाता पहचान पत्र से लिंक करने का आपका आवेदन सफलतापूर्वक पंजीकृत हो गया है। उसके बाद सर्च बॉक्स में अपना नाम देखें। इसके बाद अपने कार्ड से जुड़ी जानकारी को पूरी तरह चेक कर लें। उसमें फिर आप अपना AADHAR नंबर और नाम को जोड़े जिसके बाद अपके फोन नंबर पर एक मैसेज आएगा और आपका AADHAR वोटर से लिंक हो जाएगा AADHAR को मतदाता पहचान पत्र के साथ जोड़ने का काम राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर किया जा सकता है। एक बार जब आप उनकी वेबसाइट पर जाते हैं, तो निम्न चरणों का पालन किया जाना चाहिए। जिसमें राज्य, जिला, व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि और पिता का नाम दर्ज होगा। सबमिट के बाद आपके दिए सूचना के AADHAR पर आपका कार्ड दिखाई देगा, जिसके बाद आपको आपको अपना नाम भरना होगा जैसा कि AADHAR कार्ड, AADHAR संख्या, मतदाता पहचान संख्या, पंजीकृत मोबाइल नंबर और/या पंजीकृत ईमेल पते पर दिया गया है। जिसके बाद आपको स्क्रीन पर एक संदेश नजर आएगा, जिसमें बताया गया कि AADHAR को मतदाता पहचान पत्र से लिंक करने का आपका आवेदन सफलतापूर्वक पंजीकृत हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *