पहला सीबीएसई राष्ट्रीय फेंसिंग चौम्पियनशिप की मेजवानी उधमसिंह नगर को मिली , रेखा आर्य ने किया शुभारम्भ

पहला सीबीएसई राष्ट्रीय फेंसिंग चौम्पियनशिप की मेजवानी उधमसिंह नगर को मिली , रेखा आर्य ने किया शुभारम्भ

Spread the love

उत्तराखण्ड
30 सितम्बर 2025
पहला सीबीएसई राष्ट्रीय फेंसिंग चौम्पियनशिप की मेजवानी उधमसिंह नगर को मिली , रेखा आर्य ने किया शुभारम्भ
रूद्रपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी खेल गतिविधियों में फेंसिंग को शामिल किया है। जिसका पहला सीबीएसई राष्ट्रीय फेंसिंग चौम्पियनशिप की मेजवानी उधमसिंह नगर को मिली, जिसका मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में मा0 खेल मंत्री रेखा आर्या ने दीप प्रज्वलित कर व फेंसिंग चौम्पियनशिप प्रारम्भ की घोषणा कर शुभारम्भ किया। फेंसिंग प्रतियोगिता 30 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक चलेगी। फेंसिंग का अण्डर 19 का प्रथम मुकाबला मुकुल डीपीएस व प्रखर सिंह अक्सफोर्ड एकडमी राजस्थान के बीच खेला गया। जिसमे प्रखर सिंह 08-15 अंक लेकर 07 अंक से विजयी हुये।
खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए सूबे के मा. खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रथम सीबीएसई फेंसिंग चौम्पियनशिप के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल व सभी आयोजको तथा खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि हम फेंसिंग चौम्पियनशिप आयोजन के लिए उत्साहित है। यह फेंसिंग चौम्पियनशिप शानदार, जानदार एवं एतिहासिक होगी। इस सीबीएसई राष्ट्रीय चौम्पियनशिप आयोजन से देश व प्रदेश के साथ ही स्थानीय युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा सभी खिलाड़ियों के साथ प्रदेश व देश के सरकार खड़ी है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसलिए सभी युवा खेलो में रूची लेकर लाभ उठाये। उन्होने कहा कि 2036 में देश में ओलम्पिक खेल आयोजित किये जायेगें। इन सभी खेलों को ओलम्पिक खेलों में शामिल किया जायेगा। इसलिए सभी खिलाड़ी अभी से लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करते हुए आगे बढ़े ताकि ओलम्पिक में अधिक से अधिक मेडल प्राप्त कर सकें। उन्होने कहा कि प्रदेश व देश सरकारों द्वारा खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होने सभी युवाओं से पढ़ाई के साथ ही खेलों में रूची लेते हुए प्रतिभाग करने का आह्वान किया। उन्होने कहा आज खेलों में नाम, दाम, परिणाम सब है, खेल हमें जीवन में अनुशासित, मेहनती बनाते है साथ ही लीडरशिप व निर्णय लेने की क्षमता विकसित करते है। उन्होने कहा कि कोई भी प्राइवेट खेल विद्यालय संचालित करना चाहते है तो उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होने आयोजको व खिलाड़ियों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
महासचिव राष्ट्रीय फेंसिंग एसोशिएशन/फैडरेशन राजीव मेहता ने सीबीएसई में फेंसिंग खेल शामिल करने व डीपीएस रूद्रपुर में प्रथम सीबीएसइ राष्ट्रीय फेंसिंग चौम्पियनशिप आयोजित करने के लिए बधाई व शुभकामना दी। उन्होने कहा इससे क्षेत्र, प्रदेश व देश के युवाओं को लाभ मिलेगा, यही से फेंसिंग के राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी मिलेगें। उन्होने कहा इस सीबीएसई फेंसिंग चौम्पियनशिप में देश के लगभग 1400 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। यह फेंसिंग खेल मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष ओलम्पिक एसोसिएशन महेश नेगी, महासचिव डॉ0 डीके सिंह, अध्यक्ष फेंसिंग एसोसिएशन उत्तराखण्ड सुरजीत सिंह ग्रोवर, उपाध्यक्ष/प्रधानाचार्य हरबंस सिंह ग्रोवर, नागेन्द्र शर्मा, दीपक गुलाठी, विवेक सिंह राणा, भारत भूषण चुघ, सुधाशु पंत, मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज शुक्ला, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी सहित खिलाड़ी, कोच, अभिभावक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *