उत्तराखण्ड
9 जुलाई 2022
पहली बारिश में खोली नगर निगम की पोल
काशीपुर। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 24 घंटे से ज्यादा समय से भी बारिश हो रही है। राज्य स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उधर उधमसिंह नगर के काशीपुर व आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है. नगर में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। काशीपुर में हुई भारी बारिश से मुख्य बाजार, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक, आवास विकास, सुभाष नगर, रेलवे स्टेशन रोड, मुरादाबाद रोड, जसपुर बस स्टैंड, नगर निगम रोड, मुंशी राम चौराहा, गंगे बाबा रोड, किला बाजार सहित शहर के तमाम हिस्से जलमग्न हो गए. जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने के कारण मुख्य बाजार समेत महाराणा प्रताप चौक व दुकानों में बारिश का पानी भर गया. प्रदेश में मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई. पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है, तो वहीं तराई क्षेत्रों में भी अलग-अलग समय पर बारिश हो रही है। वहीं, मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी।