पहली बार फेज 4 के तहत बाघों की गणना का काम गतिमान

पहली बार फेज 4 के तहत बाघों की गणना का काम गतिमान

Spread the love

उत्तराखण्ड
31 जनवरी 2025
पहली बार फेज 4 के तहत बाघों की गणना का काम गतिमान
रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बाहर पहली बार फेज 4 के तहत बाघों की गणना का काम गतिमान है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हर साल फेज 4 के तहत बाघों की गणना किया जाता है, लेकिन पहली बार टाइगर रिजर्व से बाहर रामनगर वन प्रभाग के जंगलों में भी फेज 4 के तहत बाघों की गणना का काम चल रहा है.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे रामनगर वन प्रभाग के जंगलों में पहली बार फेज 4 विधि से बाघों की गणना की जा रही है. 350 कैमरा ट्रैप के जरिए बाघों की गणना का काम जारी है. इससे पहले की गणना में रामनगर वन प्रभाग में 67 बाघों की मौजूदगी पाई गई थी. वहीं, इस बार भी हर एक कैमरा ट्रैप में बाघ की चहलकदमी कैद हुई है. जिससे रामनगर वन प्रभाग गदगद नजर आ रहा है.

अब तक इन वन प्रभागों को एनटीसीए (नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी) की ओर से हर चार साल में ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन के तहत की जाने वाली बाघों की गणना का इंतजार करना पड़ता था. जबकि, टाइगर रिजर्व हर साल फेज 4 के तहत बाघों की गणना करता है.

वहीं, अब रामनगर वन प्रभाग भी फेज 4 के तहत गणना में जुट गया है. जिसको लेकर इनदिनों रामनगर वन प्रभाग एक्टिव है. इसी कड़ी में करीब 480 स्क्वायर किलोमीटर में फैले रामनगर वन प्रभाग के जंगलों में 350 कैमरा ट्रैप के जरिए बाघों की उपस्थिति का पता लगाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *