किसान आंदोलन - अमृतसर जाने वाली दो ट्रेनों का रूट बदला

पहल – आपका स्टेशन आने से पहले रात्रि में रेलवे बताया स्टेशन करना होगा यह काम

Spread the love

दिल्ली
4 दिसम्बर 2022
पहल – आपका स्टेशन आने से पहले रात्रि में रेलवे बताया स्टेशन करना होगा यह काम
दिल्ली।प्रतिदिन अनगिनत लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। रेलवे ऐसी स्थिति में यात्रियों की सुविधा को अधिकतम करने का हर संभव प्रयास करता है। दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारतीय रेल द्वारा संचालित है। नतीजतन, रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई सेवाएं प्रदान करता रहता है।

रात में यात्रा करते समय यात्रियों की मुख्य चिंता होती है कि ट्रेन उनके स्टेशन को पार न कर जाए और वो सोते ही रह जाएं। यात्री रात में अच्छे से नहीं सो पाते, कारण यह कि क्योंकि उन्हें कुछ देर में आ रहे स्टेशन पर उतरना होता है। इस कारण लोग अपने स्टॉप को ध्यान रखते हुए रात में सोना पसंद नहीं करते हैं।

ऐसे में रेलवे ने ऐसे यात्रियों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है, जो अब रात में बिना नींद में खलल डाले अपने गंतव्य तक पहुंचने की टेंशन को दूर कर सकती है। रेलवे द्वारा शुरू की गई एक नई विशेष सेवा के तहत अब यात्री को स्टेशन पहुंचने से 20 मिनट पहले कॉल करके उठाया जाएगा। इससे रात में सोते वक्त स्टेशन छूटने की चिंता दूर हो जाएगी।

Destination Alert Wake Up Alarm’ इस सर्विस का नाम है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको बस 139 रेलवे हेल्पलाइन नंबर डायल करना है।

फिर, डेस्टिनेशन अलर्ट विकल्प का चयन करके, आपको पहले 7 और फिर 2 अंक डायल करने होंगे। फिर आपको अपना 10 अंकों का पीएनआर नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। उसके बाद जैसे ही आप पीएनआर नंबर डालेंगे, आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा। इसके बाद स्टेशन पर पहुंचने से 20 मिनट पहले आपको कॉल आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *