पाकिस्तान को हरा भारत विश्व कप फाइनल में

Spread the love

5 फरवरी 2020
पाकिस्तान को हरा भारत विश्व कप फाइनल में
पॉचेफस्ट्रूम। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका के पॉचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। भारत ने अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह पक्की की। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 105 रन और दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल को श्मैन ऑफ द मैचश् चुना गया। यशस्वी ने 113 गेंदों में 8 चैके और 4 छक्कों की मदद से शतक जड़ा। दिव्यांश ने 99 गेंदों में 6 चैकों के साथ अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, हालांकि टीम 43.1 ओवर में महज 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। सुशांत मिश्रा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं कार्तिक त्यागी, रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। यशस्वी जयसवाल और अथर्व अंकोलेकर के खाते में एक-एक विकेट आए। पाकिस्तान की ओर से कप्तान रोहैल नजीर ने 62 जबकि हैदर अली ने 56 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका।




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavansham Times



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *