नगर निगम में दो कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव आये निगम दो दिन बन्द

पार्षदों ने शहर की सफाई अव्यवस्था के विरोध में हंगामा

Spread the love

उत्तराखण्ड
22 नवम्बर 2019
काशीपुर (रविन्द्र शर्मा)। नगर निगम बोर्ड बैठक में पार्षदों ने शहर की सफाई अव्यवस्था के विरोध में और मानदेय देने की मांग को लेकर हंगामा किया। नगर आयुक्त वंशीधर तिवारी ने कूड़ा उठाने वाली जीरो वेस्ट कंपनी के ठेकेदार को एक सप्ताह में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि सफाई न हुई तो ठेका निरस्त कर देंगे। सदन में पार्षदों को अपने वार्ड में तैनात सफाई कर्मियों की उपस्थिति लेने का अधिकार देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया। वहीं, विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पार्षदों को मानदेय देने के संबंध में सीएम से बात करने को आश्वासन दिया। बुधवार को निगम में आयोजित बोर्ड बैठक मेयर ऊषा चैधरी की अध्यक्षता और नगर आयुक्त के संचालन में हुई। बैठक में लिए जारी एजेंडा में नगर में स्वच्छता विषय और हाउस टैक्स के संबंध में चर्चा होनी थी। मेयर ने कहा कि नगर की सफाई और घर-घर में कूड़ा उठाने की ठेकेदार कम्पनी जीरो वेस्ट के काम से नागरिक और पार्षद संतुष्ट नहीं है। पार्षद संघ के अध्यक्ष राजकुमार सेठी ने कहा कि सफाई व्यवस्था चरमरा गई हे। मनोज जग्गा ने कहा कि नगर में सड़कों से कूड़ा नहीं उठ रहा है।, पार्षदों की संस्तुति पर भी सफाई कर्मियों का स्थानान्तरण नहीं होता है जिससे वह कार्य के प्रति लापरवाह रहते हैं। अनिल कुमार ने कहा कि वार्ड बड़े-बड़े है। एक वार्ड में केवल पांच सफाई कर्मी है जबकि जरूरत दस की है। कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि 15 दिसम्बर तक जो हाउस टैक्स जमा करेगा। उन लोगों से देरी की 20 प्रतिशत की पेनल्ट नहीं ली जायेगी। इधर, मनोज जग्गा ने कहा कि हाउस टैक्स के निर्धारण में भारी अनियमितताओं की कई बार सदन में शिकायतें की गयी। जिसका अभी तक निस्तारण नहीं हुआ है। मेयर ने यूजर चार्ज की कम वसूली पर चिंता व्यक्त कर कहा कि वैशाली कालौनी से सबसे अधिक यूजर चार्ज वसूल हुआ है। पार्षद अनिल कुमार, वैशाली गुप्ता, शादिक हुसैन, मनोज जग्गा, अनिल चैहान, फिरोज, डा. माजिद, दीप जोशी ने गंदगी के लिए लावारिस पशुओं आदि को जिम्मेदार ठहराकर इन पर रोक लगाने की मांग की है। मेयर ने कहा कि पशुशाला के लिए शासन ने 74 लाख रूपये दे दिए हैं। जल्दी निर्माण प्रक्रिया आरंभ होगी। सुअरों पर रोक लगाने के लिए कड़े प्रावधान किए जाएंगे। मेयर ने कहा कि पार्षदों को सफाई कर्मचारियों की हाजिरी लेने को रजिस्टर दिया जाएगा। वहां पर कर अधिीक्षक संजय मेहरोत्रा, नगर सफाई निरीक्षक विकास चैधरी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *