पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में नौकरी

Spread the love

अगर आप पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत 25 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 6 अप्रैल 2020

एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस),

पदों की संख्या : 25 (अनारक्षित : 10)

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गयी हैं।आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : अधिकतम 28 वर्ष। ओबीसी उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन साल का छूट दिया जाएगा और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में पांच साल की छूट है।

वेतनमान : पदों के अनुसार दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया :

इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रूप डिस्कशन और इंटरव्यू में आए अंकों के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क :

  • सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।
  • एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया :

  • इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट (http://www.powergridindia.com/) पर जाएं और ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *