उत्तराखण्ड
31 मई 2025
पीएमआरबीपी के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई
रुद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) भारत सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों की असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए दिया जाने वाला एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार है। सराहनीय युवाओं को सम्मानित करने के लिए स्थापित यह पुरस्कार छह श्रेणियों में दिया जाता है। बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण, खेल, कला और संस्कृति, तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे (31 जुलाई 2025 तक) जिन्होंने इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है, वे नामांकित होने के पात्र हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि व्यापक चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए, भारत सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों, राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों और अन्य संबंधित संस्थानों से पीएमआरबीपी के लिए नामांकन आमंत्रित किए जा रहे हैं। पीएमआरबीपी के लिए नामांकन करने हेतु इस उद्देश्य के लिए बनाए गए राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in) के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने बताया कि पीएमआरबीपी के लिए नामांकन 01 अप्रैल, 2025 से शुरू हो गई हैं और नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है। उन्होंने बताया कि कट-ऑफ तिथि का सख्ती से पालन करें क्योंकि केवल 1 अप्रैल 2025 से 31 जुलाई 2025 के दौरान प्राप्त नामांकन पर ही विचार किया जाएगा।