उत्तराखण्ड
25 फरवरी 2024
पीएम मोदी कल वर्चुअली करेंगे काशीपुर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास/उद्घाटन
काशीपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इज्जत नगर मंडल के काशीपुर रेलवे स्टेशन को लगभग 8.55 करोड़ की लागत से आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है।
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक गौरव शर्मा एवं सीनियर टीई फैयाज अहमद ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि काशीपुर रेलवे स्टेशन उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय का महत्वपूर्ण स्टेशन है। जिस पर विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। ऑनलाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत रेलवे स्टेशन की कई योजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें काशीपुर का रेलवे स्टेशन भी प्रमुख है। रेलवे स्टेशन के पुनः विकास कार्यों का 26 फरवरी को प्रातः 10.45 बजे प्रधानमंत्री उद्घाटन और शिलान्यास ऑनलाइन करेंगे। काशीपुर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिसमें आने वाले यात्रियों को मोबाइल चार्ज से सुसज्जित बोर्ड व आधुनिक टॉयलेट, आगमन व प्रस्थान की ऑटोमेटिक वाद्य यंत्रों द्वारा सूचना व अन्य सुविधाओं का लाभ अब आने वाले यात्रियों को काशीपुर रेलवे स्टेशन पर प्राप्त होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित काशीपुर रेलवे स्टेशन को लेकर शहरवासियों में भारी उत्साह है।