उत्तराखण्ड
31 जनवरी 2025
पुरुष वॉलीबाल में उत्तराखंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवित
रुद्रपुर। राष्ट्रीय खेल के पुरुष वॉलीबाल में उत्तराखंड की टीम ने राजस्थान को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखीं। कप्तान विनीत के चतुर रणनीति से राजस्थान पार नहीं पा सकी। वहीं सर्विसेज ने दूसरे दिन भी लगातार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के दरवाजे दस्तक दे दी। तीसरे मैच में एक मैच गवां चुकी केरल की टीम ने दूसरे दिन हरियाणा को हराकर मैच में बने रहने की उम्मीदों को जीवंत रखा।
बृहस्पतिवार की शाम सबसे हाई वोल्टेज मैच उत्तराखंड और राजस्थान की टीम के बीच रहा। खचाखच दर्शको से भरे हॉल में टीम ने भी लोगों की आशाओं के अनुरूप प्रदर्शन किया। पहला सेट काफी करीबी रहा। इस सेट में दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया पर उत्तराखंड की टीम ने 26-24 से सेट को अपने नाम कर लिया। दूसरा सेट भी उत्तराखंड के नाम रहा। इस सेट को उत्तराखंड ने 25-23 से जीत लिया। तीसरे सेट में राजस्थान ने वापसी की और उसे 25-19 से अपने नाम किया। चौथा सेट करो-मरो का रहा। इसे उत्तराखंड की टीम ने 25-21 से जीत दर्ज की।
वहीं पहले सेट में केरल की टीम ने उम्दा प्रदर्शन कर हरियाणा को 25-21 से हराकर बढ़त हासिल की। दूसरे सेट में हरियाणा की टीम ने पलटवार कर सेट को 25-21 से जीत लिया। तीसरे सेट में फिर केरल की टीम हावी रही। इस सेट को केरल ने 25-14 तो चौथे सेट को भी 25-14 से जीत लिया। वहीं सर्विसेज बनाम कर्नाटक का पहला सेट सर्विसेज के नाम रहा। सर्विसेज के खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भी दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला और दूसरा सेट 25-14, 25-14 से अपने नाम कर लिया।
तीसरे सेट में कर्नाटक की टीम ने वापसी कर सेट को 25-20 से जीत लिया। चौथे सेट में एक बार फिर सर्विसेज के खिलाड़ियों ने एकजुटता का प्रदर्शन कर सेट को 25-14 से अपने नाम कर लिया