पुलिस खुलासा - शादी करने से मना करने पर किया था छात्रा पर हमला

पुलिस खुलासा – शादी करने से मना करने पर किया था छात्रा पर हमला

Spread the love

उत्तराखण्ड
13 फरवरी 2024
पुलिस खुलासा – शादी करने से मना करने पर किया था छात्रा पर हमला
काशीपुर। नगर में कल छात्रा पूजा पर कोचिंग जाते समय घातक धारदार हथियार से हमला करने वाले फरदीन को पुलिस गिरफ्तार कर लिया।

आज पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुषा बडोला ने यहां कोतवाली में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी फरदीन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपने मौहल्ले की इस लड़की से शादी करना चाहता है । उसके घर वाले भी राजी है, लेकिन लड़की के दूसरे धर्म से होने के कारण लड़की के घर वालों को आपत्ति थी। लड़की के परिवार वालों के द्वारा उसके विरूद्ध थाना काशीपुर में तीन मुकदमें भी लिखवायें गये थे । बार बार अदालती कार्यवाही से वह परेशान हो‌ गया था। इसलिए उसने आखिरी बार उससे शादी के दबाव बनाने की ठानी। उसने अपने ठान लिया कि अगर वह नहीं मानी तो उसकी जीवन लीला समाप्त कर दूंगा । घटना के बाद पुलिस आरोपी के घर दबिश देने पहुंची तो तो उसके घरवाले व अन्य परिजन अपने-अपने घर पर ताला लगा कर फरार हो गये । आज घटना के मुख्य अभियुक्त फरदीन पुत्र रिजवान व सह अभियुक्त रउफ पुत्र शाहबुद्दीन निवासीगण मौ खालसा को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने फरदीन के कब्जे से एक नाजायज तंमचा 32 बोर मय दो जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त पाटल बरामद कर लिया। अवैध तंमचा बरामदगी के सम्बन्ध में फरदीन के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

पुलिस की पूछताछ में फरदीन ने बताया कि घटना के दिन 12 फरवरी को शाम के करीब तीन बजे के आसपास उसने लाहौरियान मोहल्ले से मुल्ला जी की दुकान से डेढ सौ रूपये का पाटल खरीदा । जबकि तथा एक तमंचा और दो कारतूस उसके पास पहले से ही रखे हुये थे । रास्ते में लड़की को अपनी बहन के साथ आता देख रास्ता रोककर शादी के लिये कहा। लड़की के मना करने पर योजना के अनुसार अपने परिवार के लोगों के कहे अनुसार उसने पाटल से पूजा को जान से मारने की नियत से उसके सिर व हाथ में वार किये। पूजा के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये और डर की वजह से वह पाटल लेकर वहाँ से भाग गया। और उसी समय फरदीन के परिवार के लोग भी वहाँ से भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *