पुलिस ने गांजे समेत महिला और चोरी की बाइक के साथ दो को गिरफ्तार

पुलिस ने गांजे समेत महिला और चोरी की बाइक के साथ दो को गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड
3 अप्रैल 2025
पुलिस ने गांजे समेत महिला और चोरी की बाइक के साथ दो को गिरफ्तार
काशीपुर। अपहरण के दो आरोपियों को दबोचती काशीपुर पुलिस ने गांजे समेत महिला और चोरी की बाइक के साथ दो को गिरफ्तार किया है।एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि यूपी के जनपद रामपुर अंतर्गत ग्राम सादीनगर हजीरा मिलक निवासी तेजपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री पास की ही दुकान में राशन लेने गई थी तभी दो अज्ञात युवक उसे कार में डालकर अनजान जगह ले जा रहे थे कि पुत्री ने चलती कार के स्टेयरिंग में लात मार दी, जिससे उक्त कार खेत में चली गयी। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख अपहरणकर्ता उसकी पुत्री को छोड़कर फरार हो गयी। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों (जसविन्दर सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह व जसपाल सिंह उर्फ मोनू निवासीगण ग्राम अजीतपुर थाना आईटीआई) को मात्र बारह घंटे में दबोच लिया। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह, कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज धोनी, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, कां. दिनेश थे। उधर, मुख्यमंत्री के देवभूमि उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाने के संकल्प को पूर्ण किये जाने हेतु उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश का पालन करते हुए काशीपुर पुलिस ने एक लाख रूपये कीमत के तीन किलो सात सौ दस ग्राम अवैध गांजा सहित पूजा पत्नी राजू निवासी ग्राम रम्पुरा काशीपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में सीओ दीपक सिंह, उपनिरीक्षक चंदन सिंह चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी, उपनिरीक्षक संतोष देवरानी, कां. मुकेश कुमार, कां. दर्शन सिंह, कां. वीरेन्द्र सिंह, महिला कां. नेहा मेहता थे। इधर, ग्राम बैंतवाला कुण्डा निवासी जमील अहमद पुत्र अलताफ की कुछ समय पहले चोरी गई बाइक को बरामद करती कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी विपुल जोशी की टीम ने अजीम उर्फ पांडे उर्फ पांडा पुत्र मौहम्मद सद्दीक तथा गौरव उर्फ लक्की पुत्र योगेश जोशी निवासीगण मछली बाजार ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *